दिल्ली के पुराने सीमापुरी में मिले 3 किलो IED को किया गया नष्ट, 4 संदिग्धों की तलाश जारी

feature-top

दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग में आईईडी मिलने से हड़कंप मच गया. संदिग्ध बैग मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है.दिल्ली पुलिस ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि NSG को सूचना देकर स्‍पॉट पर बुलाया है. दिल्‍ली पुलिस अभी इसकी सत्‍यापन की प्रक्र‍िया में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, सीमापुरी के घर से तीन किलो विस्फोटक आईईडी बरामद,ये वैसा ही है जैसा जनवरी में गाज़ीपुर फ्लावर मार्केट से बरामद हुआ था। संदिग्ध दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास के स्थान पर छिपे थे.

ओल्ड सीमापुरी में मिले 3 किलो IED को दिलशाद गार्डन के डिस्ट्रिक्ट पार्क में डिस्पोज ऑफ यानी नष्ट कर दिया गया है. अब स्पेशल सेल और तमाम सुरक्षा एजेंसियां 4 संदिग्ध स्लीपर सेल की तलाश कर रही है, गाजीपुर में RDX प्लांट करने का भी इन्ही पर शक है।


feature-top