पीएम मोदी आज ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन देश को समर्पित करेंगे

feature-top

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शाम 4:30 बजे मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो रेलगाड़ियों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का भाषण भी होगा।

पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO राहुल जयपुरियार के मुताबिक, लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें बनाई गई हैं। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में पड़ने वाली रुकावट काफी हद तक दूर हो सकेंगे। इन पटरियों से 36 नई उपनगरीय रेलगाड़ियां भी चल सकेंगी।


feature-top