सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ,कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

feature-top

छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई। 40 मिनट की मुठभेड़ में 500 से ज्यादा राउंड गोलियां चली हैं। इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया गया है। हालांकि न तो मौके से किसी नक्सली का शव बरामद हुआ और न ही कोई हथियार। सर्चिंग के दौरान शुक्रवार सुबह घसीटकर ले जाने के निशान जरूर मिले हैं।

अफसरों को तड़ोकी क्षेत्र के कोसरोंडा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी। इसके चलते रात में ही ऑपरेशन लॉन्च किया गया। कैंप से DRG और SSB के जवानों की टीम सर्चिंग के लिए भेजी गई। रात करीब एक बजे कोसरोंडा के जंगल में जवानों के पहुंचते ही फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। नक्सलियों ने LMG और AK-47 से 200 राउंड और जवानों की ओर से 250 से 300 राउंड फायर किए गए।


feature-top