IPS अरविंद दिग्विजय नेगी को NIA ने गिरफ्तार किया; आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने का शक

feature-top

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी को गिरफ्तार किया है। NIA ने अरविंद नेगी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को खुफिया जानकारियां देने के आरोप लगाया है। NIA प्रवक्ता ने बताया कि नेगी ने लश्कर के ग्राउंडवर्कर को जम्मू-कश्मीर से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मुहैया कराई। जिसके बाद पिछले साल नवंबर में ही नेगी पर यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

बता दें कि नेगी खुद NIA के एक अधिकारी रूप में काम कर चुके हैं और उन्हें हुर्रियत टेरर फंडिंग मामले में उल्लेखनीय जांच के लिए वीरता पदक भी मिल चुका है।


feature-top