मैंगनीज की पत्थर मिलाकर सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

feature-top
रायपुर. स्टील इंड्रस्ट्रीज से सप्लाई होने वाले सिलिको मैंगनीज की जगह रास्ते में पत्थर मिलाकर सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. शातिर गैंग के आरोपी प्रदेश की कई कंपनियों को मोटा चूना लगा चुके हैं. उरला थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले दो शातिर सरगना फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों में अशोक कुमार, मनोज यादव, संतोष, जासीफ निरजान, कुलवंत, जमीरउद्दीन और अनुराग शर्मा है. इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब रायपुर की हीरा फैरोलाइज लिमिटेड और आलोक फैरोलाइज कंपनी ने माल खरीदने वाली कंपनी ने इस बात की शिकायत की कि माल में मिलावट होकर माल पहुंच रहा है. तब कंपनी के कान खड़े हुए और अपने अधिकृत ट्रांसपोर्टर से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ. कुछ ट्रक एक हफ्ते में वापस आकर दोबारा माल लेकर नागपुर रवाना हुए. तब उन ट्रक चालकों से पूछताछ हुई तो पता चला कि फरार शातिर ट्रक मालिक रवि वर्मा और हेमराज यादव बाकी ट्रक मालिकों के साथ मिलकर ये गोरखधंधा कर रहे हैं
feature-top