नए मोर्चे'' की तैयारी एक बार फिर शुरू...

feature-top

उत्तर प्रदेश और पंजाब में चल रही वोटिंग की ख़बरों के बीच आज निगाहें महाराष्ट्र पर भी रहीं. जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की. इसके बाद वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले.

दोनों ही बैठकों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गईं, उसमें ये साफ़ संदेश दिया गया कि ''नए मोर्चे'' की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गई है. केसीआर कहते नज़र आए कि जिस तरह से अभी देश चल रहा है, वो सही दिशा में नहीं है और ''देश को परिवर्तन की ज़रूरत है.''

उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश जिस तरह से चल रहा है उसमें बदलाव की ज़रूरत है. वो कहते हैं, ''हम लोग एक बात पर सहमत हुए कि देश में बड़े परिवर्तन की ज़रूरत है. देश के माहौल को ख़राब नहीं करना चाहिए.'' केसीआर आगे कहते हैं, ''ज़ुल्म के साथ हम लड़ना चाहते हैं. नाजायज काम से हम लड़ना चाहते हैं.''

वहीं उद्धव ठाकरे भी इसी बदलाव की ज़रूरत बताते हुए कहते हैं कि मौजूदा राजनीतिक हालात में बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, ''हमारा हिंदू बदला लेने वाला नहीं है.''


feature-top