छत्तीसगढ़ में 18000 बच्चों की मौत हर साल -यूनिसेफ

feature-top
छत्तीसगढ़ में लगभग 68% बच्चों को जन्म के 1 घंटे बाद तक मां का दूध नसीब नहीं हो पाता है। इतना ही नहीं नवजात शिशुओं को सही देखभाल न मिल पाने की वजह से जन्म के 28 दिनों के भीतर 18000 बच्चों की मौत हर साल होती है। यह दावा यूनिसेफ की एक रिपोर्ट का है, इसे नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 के आधार पर तैयार किया गया है। कवर्धा में हुई स्टेट लेवल मीडिया वर्कशॉप में ये रिपोर्ट यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकारिया ने पेश की है।
feature-top