रूस-यूक्रेन तनावः अमेरिका कर रहा यूरोप में सेना की तैनाती, जाने कहां

feature-top

यूक्रेन पर पैदा हुई नई स्थिति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में अमेरिकी सेना की तैनाती नेटो देशों में करने की बात कही थी.

उनके संबोधन के बाद पेंटागन ने यह पुष्टि की है कि अमेरिकी सेना बाल्टिक क्षेत्र में जाएगी.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि क़रीब 800 पैदल सैनिकों को इटली से बाल्टिक क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

इसके साथ ही वह नेटो के पूर्वी हिस्से में आठ F-35 लड़ाकू जेट की तैनाती भी करेगा.

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका बाल्टिक क्षेत्र और पोलैंड में 32 एएच-64 लड़ाकू हेलिकॉप्टरों को भी भेजेगा.


feature-top