बजट वेबिनार में बोले PM मोदी- विकास के लिए नई तकनीकी पर चर्चा जरूरी

feature-top
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट वेबिनार पर चर्चा करते हुए कहा कि विकास के लिए नई तकनीकी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि छह शहरों में लाइट प्रोजेक्ट योजना पर काम किया जा रहा है। PM ने कहा कि वाइव्रेंट बॉर्डर विलेज के जरिए गांवों में छात्रों को नई तकनीकी से जोड़ने का काम किया जाएगा। प्रधात्री ने आगे कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी अब एक आकांक्षा भर नहीं है, बल्कि आज की जरूरत है। ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से गांवों में सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी, बल्कि ये गांवों में स्किल्ड युवाओं का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करने में भी मदद करेगा
feature-top