ऑस्कर: 27 मार्च को लाइव टेलीकास्ट से पहले बांटे जाएंगे 8 कैटेगरी के अवॉर्ड

feature-top
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने तय किया है कि साल 2022 के ऑस्कर समारोह के दौरान 23 में से 8 कैटेगरी के विनर्स को लाइव टेलीकास्ट से पहले ही पुरस्कार दिए जाएंगे। इस बारे में नामित लोगों और अकादमी के सदस्यों को पत्र भेज कर बदलाव की सूचना दी गई। दरअसल, यह बदलाव ऑस्कर के प्रसारण में दर्शकों की घटती संख्या में सुधारने के लिए किया गया है। लाइव टेलीकास्ट 27 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे होगा। जिसके पहले 94वें पुरस्कार के तहत लघु वृत्तचित्र, फिल्म संपादन जैसी 8 श्रेणियाें के पुरस्कार मिलेंगे।
feature-top