आम आदमी पार्टी को EVM की सुरक्षा की टेंशन हो गई

feature-top

आम आदमी पार्टी (AAP) को EVM की सुरक्षा की टेंशन हो गई है। पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने कुछ स्ट्रॉन्ग रूम का हवाला दिया है, जिनमें पैरामिलिट्री सुरक्षा नहीं है। पंजाब पुलिस की ही तैनाती की गई है। वहीं उनमें पूरी लाइट और CCTV कैमरे भी नहीं हैं। हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा में हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डालकर भी बैठी हुई है.

 राघव चड्‌ढा ने बताया कि विरसा ग्राउंड कपूरथला, गवर्नमेंट आर्ट एंड स्पोर्ट्स कॉलेज कपूरथला रोड, जालंधर, मल्टी स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर ITI होशियारपुर, सुखदेव भवन PAU दाखा और COS बिल्डिंग थापर यूनिवर्सिटी पटियाला में यह कमियां मिली हैं।


feature-top