ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत खत्म

feature-top
ड्रग्स केस में फंसे दिग्गज अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत खत्म हो गई है। वह आज मोहाली की ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करेंगे। इसके बाद वह रेगुलर जमानत के लिए भी याचिका दायर करेंगे। मजीठिया के वकील डीएस सोब्ती ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मजीठिया आज सरेंडर करेंगे। इससे पहले कल मोहाली में पंजाब पुलिस की एसआईटी पूरा दिन इंतजार करती रही लेकिन मजीठिया नहीं सरेंडर करने नहीं आए। मजीठिया के खिलाफ मोहाली की क्राइम ब्रांच में इंटरनेशनल ड्रग तस्करों के साथ साठगांठ के आरोप में केस दर्ज है। इस मामले में जमानत न मिलने पर SC ने चुनाव लड़ने के लिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। हालांकि अकाली दल का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक बदलाखोरी की वजह से यह केस दर्ज किया।
feature-top