मध्यप्रदेश में हिंदी में पढ़ाया जाएगा MBBS

feature-top
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को बताया कि बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) भारत की मातृभाषा यानी हिंदी में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज इसी साल अप्रैल से हिंदी भाषा में MBBS पाठ्यक्रम शुरू करेगा। फर्स्ट ईयर के तीन विषयों एनोटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री का की बुक्स का ट्रांसलेशन किया जाएगा। साथ ही प्रचलित अंग्रेजी के शब्द जो आम भाषा में सभी के समझने में आसान है उनको देवनागरी लिपि में ही लिखा जाएगा।
feature-top