मुर्दे की अचानक चलने लगीं सांसें,मातम का माहौल खुशी में तबदील

feature-top

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में एक अजीब वाक्या हुआ है। यहां एक मुर्दे की अचानक सांसें चलने लगीं। यह देख मातम का माहौल खुशी में बदल गया। दरअसल डॉक्टरों ने जिस मरीज को मृत घोषित कर दिया था अचानक उसकी सांसे चलने लगी। परिजन उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां उसका फिर से इलाज शुरू किया गया। इधर जिंदा मरीज को पोस्टमार्टम हाउस भेज देने पर परिजनों ने हंगामा भी किया। 

दरअसल यह मामला शुक्रवार शाम 4:30 बजे का है। बताया जा रहा है कि 31 वर्षीय जामवती का एक्सीडेंट हुआ था। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला के पति निरपत सिंह राजपूत ने बताया कि बीती रात उन्होंने जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पर जामवती को भर्ती कराया लेकिन शुक्रवार शाम को ईसीजी किए बिना ही मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


feature-top