फ़ीफ़ा ने रूस पर लगाए बेहद सख़्त प्रतिबंध

feature-top

यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल गवर्निंग बॉडी फ़ीफ़ा ने और यूरोप की गवर्निंग बॉडी यूएफ़ा ने रूस के फ़ुटबॉल क्लब्स और नेशनल टीम को सभी प्रतियोगिताओं से निलंबित कर दिया है. फ़ीफ़ा की ओर से यह क़दम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाने की सिफारिश के बाद उठाया गया है.

फ़ीफ़ा के इस फ़ैसले का असर यह होगा कि रूस की पुरुष टीम अगले महीने अपने विश्व कप प्ले-ऑफ़ मैच नहीं खेल पाएगी और महिला टीम को आने वाले महीनों में होने जा रहे समर- यूरोपियन चैंपियनशिप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

फ़ीफ़ा और यूईएफ़ा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "फ़ुटबॉल पूरी तरह एकसाथ है और यूक्रेन में प्रभावित सभी लोगों के साथ उनकी पूरी संवेदना है."


feature-top