War Updates: यूक्रेन की सीमा पर तैनात 75 फ़ीसद रूसी सैनिक देश के भीतर प्रवेश कर चुके हैं- पेंटागन

feature-top

अमेरिकी रक्षा विभाग का कहना है कि यूक्रेन की सीमा पर तैनात रूस की सेना के क़रीब 75 फ़ीसद सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं.

सैनिकों का मुख्य हिस्सा अब राजधानी कीएव से महज़ 25 किमी की दूरी पर ही है. रविवार से लेकर अभी तक वे पांच किलोमीटर और अंदर प्रवेश कर गए हैं.

हालांकि रूस के सैनिक अभी तक दो मुख्य शहरों पर कब्ज़ा नहीं कर सके हैं.

ये प्रमुख शहर हैं- उत्तर-पूर्व में खारकीएव और दक्षिण में मारियुपोल.

हालांकि इससे पहले पश्चिमी देशों के अधिकारियों का कहना था कि रूस की सेना लॉजिस्टिकल परेशानियों के कारण उस गति से आगे नहीं बढ़ पा रही है जैसे की उम्मीद की जा रही थी.

इसके अलावा उन्हें यूक्रेन के सैनिकों से भी कड़ी चुनौती मिल रही है.


feature-top