War Updates: रूस ने पांच दिनों के हमले में 56 रॉकेट और 113 क्रूज़ मिसाइलें दागी हैं- राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

feature-top

यूक्रेन पर रूस के हमले को पांच दिन हो चुके हैं. इन पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज़ मिसाइलें दागी हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस बात की सूचना दी है.

यूक्रेन की सरकारी मीडिया एजेंसी यूक्रिनफ़ॉर्म की ख़बर के अनुसार ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमें रूस के मिसाइल, हवाई जहाज़ और हेलीकॉप्टर्स के लिए पूरी तरह से नो-फ़्लाई ज़ोन के बारे में सोचने की ज़रूरत है.

यूक्रेन के ऊपर नो-फ़्लाई ज़ोन की ज़रूरत पर बात करते हुए हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि इसे लागू कौन करेगा.

अपने संबोधन के दौरान ज़ेलेंस्की ने कहा कि भले ही आज बेलारूस में शांति समझौते के लिए प्रतिनिधिमंडलों की बैठक हुई लेकिन इस दौरान भी उनके देश पर हमला जारी रहा.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस की स्थायी सदस्यता पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध अपराध करने वाले देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं होना चाहिए.

 


feature-top