कीएव में टीवी टॉवर पर हमला में पांच लोगों की मौत

feature-top

यूक्रेन की आपात सेवाओं के मुताबिक राजधानी कीएव के टीवी टॉवर पर हुए रूस के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.

वहीं यूक्रेन के गृह मंत्रालय के मुताबिक टीवी टॉवर पर हुआ धमाका रूस का हमला था और इसकी वजह से कुछ उपकरण ख़राब हो गए हैं. मंत्रालय का कहना है कि टीवी चैनल कुछ समय तक नहीं चल सकेंगे.

वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस ने यहूदियों के नरसंहार के स्मारक के पास स्थित टीवी टॉवर पर हमला करके बर्बर कार्रवाई की है.

यूक्रेन की राजधानी कीएव का टीवी टॉवर बेबिन यार के स्मारक के पास स्थित है. नाज़ी जर्मनी के दौरान यूरोप में यहूदियों का सबसे बड़े नरसंहारों में से एक बेबिन यार में ही हुआ था.

इस स्थल पर नरसंहार में मारे गए लोगों की याद में कई स्मारक हैं. मारे गए बच्चों के की याद में यहां अलग स्मारक बनाया गया है.

ट्विटर पर यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा, "रूसी सैनिकों ने स्मारक स्थल बेबिन यार के पास टीवी टॉवर हमला किया है." मंत्रालय ने कहा, "रूसी अपराधी अपनी बर्बरता में कहीं नहीं थमते हैं. रूस = बर्बरता."


feature-top