कोरोना अपडेट्स:देश में 6,102 नए केस सामने आए

feature-top

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 6,102 मामले आए। वहीं 201 लोगों की मौत हो गई। 3,062 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए। देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 77,152 रह गई है।

 स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में जनवरी महीने में कोरोना के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। अब वही मामले औसतन 96.4 फीसदी के हिसाब से घटकर हफ्ते में 11,000 मामले तक पहुंच गए हैं। दुनिया से तुलना करें तो रोजाना मामलों के सिर्फ 0.7 फीसदी मामले ही भारत में सामने आ रहे हैं। भारत में 2-8 फरवरी में 615 मृत्यु हुई। वहीं पिछले हफ्ते में 144 मृत्यु हुई है।


feature-top