War Updates: परमाणु संयंत्र में विस्फोट या रिसाव का मतलब पूरे यूरोप में कायमत

feature-top
यूक्रेन पर रूसी हमले में हजारों अपार्टमेंट तबाह होने के बाद लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और दस लाख यूक्रेनी तो देश छोड़ चुके हैं। उस पर भी जैपोरिझिया परमाणु संयंत्र पर रूसी बमबारी ने बेहद खतरनाक हालात उत्पन्न कर दिये हैं। हमले के बाद संयंत्र के एक हिस्से में लगी आजैपोरिझिया परमाणु संयंत्र क्षतिग्रस्त होने का मतलब पूरे यूरोप में कयामतग के बाद और रिएक्टरों को ठंडा रखने की प्रक्रिया में बाधा आने के बाद विकिरण फैलने का खतरा है। संयंत्र में धमाका हुआ तो समूचे यूरोप के विनाश का खतरा बताया जा रहा है।
feature-top