War Updates: खतरा - पानी की सप्लाई रुकी तो होगा धमाका

feature-top
संयंत्र में यूरेनियम ईंधन की रॉड को ठंडा करने के लिए पानी पहुंचाया जाता है। अगर बिजली न हो तो डीजल जनरेटर उपयोग करते हैं। जनरेटर बंद हुए या डीजल खत्म हुआ तो पानी की सप्लाई रुकेगी। इससे जापान के फुकुशिमा संयंत्र के समान धमाका संभव है। सिडनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेविड फ्लेचर के अनुसार, रिएक्टर बंद करके भी किसी को बचाया नहीं जा सकेगा। कूलिंग सिस्टम रिएक्टर बंद होने पर भी जरूरी होता है। आईएईए ने कहा, रिएक्टर में क्षति नहीं मिली है। रूस के कब्जे के बाद से यहां रेडियोएक्टिविटी सुरक्षित सीमा में है।
feature-top