War Updates: संघर्ष विरामः मारियुपोल से लोगों को सुरक्षित निकालने की समयसीमा शुरू

feature-top

रूस ने यूक्रेन के जिन दो शहरों में अस्थायी संघर्ष विराम का एलान किया है उनके बारे में और जानकारी सामने आ रही है. सबसे पहले बता दें कि लोगों को बाहर निकालने के लिए जो समय दिया गया है वो शुरू हो चुका है.

* रूसी सैनिकों ने दक्षिण-पूर्व के मारियुपोल शहर की घेराबंदी की थी और लगातार हमले किए जा रहे थे.

*मारियुपोल सिटी काउंसिल से मिली जानकारी के अनुसार- ये संघर्ष विराम शनिवार स्थानीय समयानुसार 09.00 बजे (07.00 जीएमटी) से शाम 16.00 बजे तक लागू रहेगा.

* इस दौरान स्थानीय समयानुसार 11.00 बजे (09.00 जीएमटी) से लोगों को बाहर निकाला जाना शुरू किया जाएगा.

* इस दौरान जो मानवीय कॉरिडोर खोला जाएगा वो मारियुपोल से लेकर पश्चिम में बसे शहर ज़ेपोरज़िया तक होगा.

* शहर के तीन ठिकानों से बसें चलाई जाएंगी. साथ ही निजी वाहनों को भी इस रास्ते जाने की अनुमति दी जाएगी. शहर प्रशासन ने कहा है कि ड्राइवर इस मौक़े का पूरा फायदा उठाएं और अपनी गाड़ियों के हर एक कोने का इस्तेमाल यहां से लोगों को निकालने में करें.

* जिस रास्ते को लेकर सहमति बनी है उससे हट कर यात्रा करने की सख्त मनाही है.


feature-top