अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

feature-top

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। ये कार्यक्रम रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित किया गया हैं। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में कार्यक्रम को आयोजित किया हैं। इस अंतराष्ट्रीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे हैं। साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यकीय गीत से की गई।

भूपेश बघेल ने महिला सम्मेलन में कौशल्या मातृत्व योजना की हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एक मुश्त 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाते है ।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित मड़ई में राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टालों का भी अवलोकन किया।  [


feature-top