कंधार विमान अपहरण में शामिल रहे जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या

feature-top

1999 कंधार विमान अपहरण मामले में शामिल पांच आतंकियाें में से एक जहूर मिस्री की पाकिस्तान के कराची में हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ता विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। तब 154 यात्रियाें और क्रू मेंबर्स को छुड़ाने के बदले में भारत काे मसूद अजहर सहित तीन खतरनाक आतंकियों को रिहा करना पड़ा था। पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की एक मार्च काे कराची में अख्तर काॅलाेनी स्ट्रीट 4 में गाेली मार कर हत्या की ।

जहूर कई साल से जाहिद अखुंद की नई पहचान से कराची में रह रहा था। अख्तर कॉलोनी में वह क्रीसेंट फर्नीचर शोरूम चलता था। उसकी अंतिम यात्रा में रऊफ असगर सहित जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े आतंकी शामिल हुए थे। रऊफ जैश का ऑपरेशनल चीफ और उसके सरगना मसूद अजहर का भाई है। पाकिस्तानी मीडिया ने जहूर की मौत की खबर असली नाम छिपाकर चलाई थी। खबरों में कहा गया था कि कराची में व्यापारी की हत्या की गई है। बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को पाक आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के इस विमान का नेपाल से अपहरण कर लिया था। वे इसे कंधार ले गए थे।


feature-top