- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- विधानसभा का दूसरा दिन आज
विधानसभा का दूसरा दिन आज
08 Mar 2022
, by: Imran Khan
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , वन मंत्री मोहम्मद अकबर व पीएचई मंत्री सवालों का जवाब देंगे । वही , आज सदन में काफी अहम सवाल लगे हैं । युवाओं और रोजगार से जुड़े काफी सारे सवाल है , तो वहीं रायपुर प्रदूषण और हाथियों के उत्पात से निपटने के लिए राज्य सरकार की योजना से जुड़े सवाल का जवाब वन मंत्री मोहम्मद अकबर देंगे । उद्योगों की तरफ से बकाया बिजली बिल का मुद्दा भी आज प्रश्नकाल में उठ सकता है । आज एक साथ चार ध्यानाकर्षण पर भी चर्चा होगी । विधायक शैलेष पांडेये बिलासपुर में राशन कार्ड बनाने की लंबित प्रक्रिया का सवाल सदन में उठायेंगे । वहीं अजय चंद्राकर और रंजना साहू आनलाइन ठगी , प्रकाश नायक केलो परियोजना से किसानों को लाभ नहीं मिलने , बृजमोहन अग्रवाल हिंदी माध्यम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदलने का मामला भी उठायेंगे । आज तृतीय अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी और उसके बाद उसे पास किया जायेगा । अनुपूरक पर चर्चा के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होनी है । सदन में आज 17 पत्रों को पटल पर रखा जायेगा । आपको बता दें कि कल यानि 9 को छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट पेश किया जायेगा , लिहाजा आज सदन में काफी जरूरी विधायी कार्यों को निपटाया जायेगा ।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS