बजट अपडेटः छत्‍तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मियों से लेकर समाज के हर वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास किया

feature-top

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने बुधवार नौ मार्च को अपना नया बजट पेश किया। यहां कांग्रेस की सत्‍ता है और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बजट पेश किया। यह बजट वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है। उम्‍मीद की जा रही थी कि चुनावी साल के पहले के यह बजट पूरी तरह लोक लुभावन होगा। हुआ भी ऐसा। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मियों से लेकर समाज के हर वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास किया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अब स्थानीय अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा बजट वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है। यानी अब स्थानीय अभ्यर्थियों को सीजीपीएससी के तहत भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा यह पूरी तरह निशुल्क होगा।


feature-top