कांग्रेस की हार 'आप' का लाभ

feature-top

पंजाब में अन्य बड़ी पार्टियां, शिरोमणी अकाली दल के साथ-साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस बहुत पीछे रह गई है. न केवल मुख्यमंत्री चन्नी पिछड़ रहे हैं बल्कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं.

 कांग्रेस ने जो दलित वोट बैंक का कार्ड खेला था वो चलता हुआ नज़र नहीं आ रहा है.

अतुल संगर कहते हैं, "कांग्रेस सब को साथ लेकर चलती रही है. कांग्रेस की तरफ़ से ये संकेत आना कि पंजाब का मुख्यमंत्री एक सिख ही होगा. ये चीज़ें शायद लोगों को पसंद नहीं आई हैं. कांग्रेस के लिए हिंदू, दलित सभी वोट करते रहे हैं. कांग्रेस के लिए अमरिंदर सिंह के आने के बाद जाट-सिख भी वोट करता रहा है. लेकिन ये सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी की छवि का धूमिल होना कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं रहा है, ऐसा लगता है."

वहीं भावेश कहते हैं, "पंजाब में कांग्रेस के लिए ख़ुद अपने ही पाले में गोल करना आत्मघाती रहा. नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरू से अपनी ही पार्टी को टारगेट किया, उसका बड़ा नुक़सान हुआ है."


feature-top