उत्तर कोरिया ने टेस्ट किए इंटरकांटिनेंटल मिसाइल- दक्षिण कोरिया का दावा

feature-top

हाल में उत्तर कोरिया ने मिसाइल की टेस्टिंग की है। इसे लेकर दक्षिण कोरिया के सुरक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि इन परीक्षणों में नई इंटरकांटिनेंटल मिसाइल भी शामिल हैं। इस साल अब तक कुल 9 टेस्टिंग हो चुके हैं। उत्तर कोरिया ने अपने हालिया परीक्षणों में नए इंटरकांंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया।

दूसरी ओर अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने भी इस बात पर जोर दिया है कि हाल में किए गए दो उत्तर कोरियाई मिसाल लान्च नए लंंबी दूरी वाले ICBM थे। अमेरिका ने चेताया कि इसके बाद जल्द ही फुल रेंज वाली टेस्टिंग होगी और यह 2017 में किए गए मिसाइल टेस्टिंग से बड़ी होगी जिसमें अमेरिका तक पहुंचने की क्षमता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा ICBMs की फायरिंग पर रोक लगा रखी है।अमेरिका शुक्रवार को नए प्रतिबंधों का एलान करेगा जिससे उत्तर कोरिया को इसके हथियारों के कार्यक्रम के लिए आवश्यक टेक्नोलॉजी तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।


feature-top