चीन में फिर आया कोरोना, 90 लाख आबादी वाले शहर में लॉकडाउन

feature-top
चीन के उत्तरपूर्वी शहर चांगचुन में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस शहर में करीब 90 लाख लोग रहते हैं। चांगचुन शहर के लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में रहें। इन लोगों का तीन स्तर पर टेस्ट किया जाएगा। इस दौरान गैर जरूरी सेवाएं और ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा। मालूम हो कि 11 मार्च को चीन में कोरोना वायरस के 397 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 97 मामले जिलिन प्रांत में सामने आए हैं। चांगचुन शहर इस प्रांत की राजधानी है।
feature-top