War Updates: कीव पर कब्जे की अंतिम तैयारी, रूसी सेना महज 27 किलोमीटर दूर,

feature-top

राजधानी को दो तरफ से घेरा गया रूस-यूक्रेन युद्ध को अब 16 दिन बीत चुके हैं। रूसी सेना ने राजधानी कीव को दो तरफ से घेर लिया । पूर्व में ब्रोवरी व उत्तर में इरपिन पर हमले तेज हो गए हैं। कीव पर टैंक व एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले बढ़ गए हैं। रूसी सेना अब कीव पर कब्जे के लिए अंतिम तैयारी कर चुकी है। रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई के लिए क्रीमिया के मार्ग को भी वैकल्पिक योजना के रूप में रखा है।


feature-top