आवासीय परियोजना में फ्लैट देने का झांसा देकर 11 करोड़ ठगे

feature-top

आर्थिक अपराध शाखा ने गाजियाबाद में प्रस्तावित आवासीय परियोजना में फ्लैट देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले मंजू जे होम्ज लिमिटेड कंपनी के निदेशक रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी राजकुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निवेशकों से 11 करोड़ की ठगी की। आरोपी के खिलाफ कई थानों में ठगी के 29 मामले दर्ज हैं। 

शाखा के पुलिस उपायुक्त एमआई हैदर ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रीतिश घोष और अन्य निवेशकों ने आर्थिक अपराध शाखा में ठगी और फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि मंजू जे होम्ज लिमिटेड कंपनी के निदेशकों ने राजनगर एक्सटेंशन (गाजियाबाद) में रेड एपल होम्ज नाम की अपनी प्रस्तावित आवासीय परियोजना में फ्लैट बुक करने का ऑफर दिया था।


feature-top