War Updates: रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता फिर शुरू

feature-top

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में रूसी सेना की नाकाम कोशिशों के बीच दोनों देशों में समझौते की नई उम्मीद जगी। शांति वार्ता फिर से शुरू होने से ठीक पहले बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, अब कुछ अधिक वास्तविक होने के संकेत हैं। वहीं, रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, समझौते के आसार हैं, यूक्रेन की तटस्थ स्थिति वाली हमारी प्रमुख मांग की ओर बातचीत बढ़ रही है। दोनों देशों के प्रतिनिधि इस बार वीडियो लिंक के जरिये वार्ता शुरू कर रहे हैं।

बातचीत से समझौते की उम्मीद के बीच रूसी हमले भी जारी रहे। राजधानी कीव में सुबह-सुबह कई धमाके हुए। हालांकि, प्रशासन की ओर से मंगलवार रात से ही कर्फ्यू लगाए दिए जाने के कारण जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ।


feature-top