यूरोप ने मंगल मिशन में रूसी सहयोग खत्म किया

feature-top
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ विरोध जताते हुए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस को अपने मंगल मिशन से बाहर कर दिया है। करीब 8433 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना में अब रूस की कोई मदद नहीं ली जाएगी। इस परियोजना के तहत इसी साल मंगल ग्रह पर यूरोप को अपना पहला रोवर भेजना था लेकिन फिलहाल यह परियोजना ही स्थगित हो गई है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कुछ दिन पहले ही संकेत दिए थे कि वह इस आशय का फैसला ले सकती है और बृहस्पतिवार को उसने इसकी घोषणा कर दी।
feature-top