खंडवा: किसान ने खेत में युवती से की छेड़छाड़, पिता ने विरोध किया तो गांव वालों को इकट्ठा कर की पत्थरबाजी

feature-top
खंडवा जिले के सैलानी मेले में शुक्रवार को धुलेंडी के दिन पत्थरबाजी का मामले सामने आया है। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के सैलानी दरगाह थाना जावर क्षेत्र के गांव जामली फतेहपुर में गांव के एक तरफ बाहरी लोग डेरा लगाकर रहते हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ गांव वालों का बसेरा हैं। ग्रामीणों के खेत से लगकर ही सैलानी दरगाह बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डेरे की एक लड़की पड़ोस के किसान के खेत में कपास की काठी लेने के लिए गई थी, इस दौरान जिसका खेत था वह किसान मौके पर ही मौजूद था, उसने लड़की को अकेले देखकर गलत नियत से उसकी साड़ी का पल्लू खींच दिया। ऐसा करते हुए लड़की के पिता ने उसे देखा और किसान का विरोध किया, जिस पर किसान गांव में गया और ग्रामीणों को डेरे वाले लोगों से विवाद की बात कहकर वहां ले आया। घटना पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और बढ़ते-बढ़ते बात पथराव पर आ गई दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरों से हमला कर दिया। घटना की सूचना पर डीएसपी दीपा मांडवे, तहसीलदार माला रॉय, जावर टीआई केडी तिवारी, मूंदी टीआई ब्रजभूषण हिरवे मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। पत्थरबाजी में लड़की के पिता को भी चोट आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
feature-top