विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने शुरू की गोलबंदी

feature-top

विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव को लेकर सपा ने गोलबंदी शुरू कर दी है। पार्टी के विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों व अन्य वरिष्ठ नेताओं को ब्लॉकवार जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी के आधार पर पार्टी इन नेताओं के कद का भी मूल्यांकन करेगी।

परिषद की 36 सीटों में से 33 पर सपा के एमएलसी थे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सात भाजपा में चले गए। इनमें चार को भाजपा प्रत्याशी बना चुकी है। सपा ने भी पहले चरण में शामिल 30 सीटों के लिए घोषणा कर दी है। अब 21 को नामांकन होने के बाद पार्टी ब्लॉकवार प्रभारी बनाएगी। यदि एक ही ब्लॉक में कई वरिष्ठ नेता हैं तो उनकी वरिष्ठता के आधार पर प्रभारी और सह प्रभारी तय किए जाएंगे। 26 मार्च को प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में किस क्षेत्र में कितने प्रधान, पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद हैं, इस पर चर्चा की जाएगी।


feature-top