छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का CRPF कैंप पर हमला

feature-top

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार सुबह CRPF कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। इस कैंप को एक माह पहले ही खोला गया है। वारदात चिंतागुफा क्षेत्र में हुई है। फिलहाल बाकी जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है।

 जानकारी के मुताबिक, एलमागुंडा CRPF कोबरा बटालियन का कैंप है। इस पर सुबह करीब 6.10 बजे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले। हालांकि अभी इस हमले को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।


feature-top