सालो बाद बजी स्कूल की घंटी

feature-top

babuaa विशेष

सलवा जुडूम अभियान के बाद बीजापुर में सैकड़ों स्कूल नक्सलियों की दहशत से बंद हो गए थे। इनमें गोरना गांव की प्राथमिक शाला भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर से महज 5 किमी दूर गोरी में स्थित नक्सल प्रभावित गांव गोरना। नक्सलियों ने इस स्कूल को ध्वस्त कर दिया। पिछले साल सरकार ने कोशिश शुरू की, पर फिर तोड़ दिया गया। यहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। गांव में बिजली भी नहीं है, लेकिन ग्रामीणों में हौसला और बच्चों में उत्साह है। इसी के चलते 14 साल बाद एक बार फिर स्कूल में घंटी की आवाज आने लगी है। उसके बाद सुनाई देती है बच्चों के क, ख, ग की आवाज।


feature-top