दिल्ली : राजीव गांधी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत मामले में डॉक्टर बर्खास्त

feature-top

राजीव गांधी अस्पताल में बीते दिनों दिल की बीमारी से पीड़ित तीन मरीजों के मौत के मामले में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीण सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में दिल्ली सचिवालय से आदेश जारी किया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जोकि इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपेंगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उपयुक्त प्राधिकारी की सिफारिशों के आधार पर कार्डियोलॉजी विभाग में अनुबंध पर कार्यरत डॉ. प्रवीण सिंह को बर्खास्त किया गया है। अस्पताल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच को लेकर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जीबी पंत अस्पताल के डॉ. एमए गिलानी, आरएमएल अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार नाथ, जीबी पंत अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. गिरीश व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंकित बंसल शामिल हैं।


feature-top