दिल्ली में हर दूसरा टीबी रोगी कुपोषण का शिकार

feature-top

दिल्ली में हर दूसरा टीबी रोगी कुपोषण का शिकार है। साथ ही राजधानी के अधिकांश टीबी रोगी पूरा और समय पर उपचार भी नहीं ले रहे हैं। यह खुलासा दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक सर्वे के जरिये किया है।

साल 2020 में जुलाई से नवंबर माह के बीच हुए इस सर्वे के दौरान डॉक्टरों ने 500 से भी ज्यादा घरों में जाकर जब टीबी रोगी और बाकी परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि 27.5 फीसदी टीबी के उपचार को लेकर गंभीर नहीं है जबकि 57.8 फीसदी कुपोषण की चपेट में हैं। द जर्नल ऑफ इंफेक्शन इन डेवलपिंग कंट्री में प्रकाशित इस अध्ययन में डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर मरीजों ने उपचार न लेने के पीछे लक्षण दिखाई नहीं देने का कारण बताया। जबकि 43 फीसदी लोग खुद को मरीज ही नहीं मान रहे हैं।


feature-top