अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के वादे से मुकरा तालिबान

feature-top

अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने बुधवार को छठी से ऊपर की कक्षाओं की छात्राओं के लिए फिर से स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उसने लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के अपने वादे को तोड़ दिया है। 

अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने ट्वीट किया कि फैसले को लेकर स्तब्ध और बेहद निराश हूं। वेस्ट ने इसे अफगानिस्तान की जनता और विश्व बिरादरी से किए वादे से मुकरनाऽ करार दिया। उन्होंने कहा कि तालिबान ने यह स्पष्ट किया था कि सभी अफगानिस्तानियों को शिक्षा हासिल करने का अधिकार है। उन्होंने आग्रह किया कि तालिबान अपने वादे को पूरा करे।


feature-top