आमिर ख़ान ने बताया आख़िर क्यों किया था उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फ़ैसला

feature-top

अभिनेता आमिर ख़ान का कहना है कि उन्होंने कुल साल पहले फ़िल्मों में काम नहीं करने का फ़ैसला ले लिया था. उन्होंने ये तय भी कर लिया था कि अब वो किसी फ़िल्म में एक्टिंग या प्रोड्यूस नहीं करेंगे.

 उन्होंने कहा, ''मुझे अहसास हुआ कि मैं कहीं न कहीं स्वार्थी था और मैं अपने बारे में सोच रहा था. बच्चों और परिवार की ज़िम्मेदारियां उस गहराई से नहीं निभा पाया था, जिस गहराई से मुझे निभाना चाहिए था. ऐसे में मैंने फ़िल्मों में काम करना छोड़ दिया था.''

इस कार्यक्रम में आमिर ख़ान बताते हैं कि उन्होंने फ़िल्मों को छोड़ने का सार्वजनिक एलान इसलिए नहीं किया क्योंकि लोगों को लग सकता था कि ये मार्केटिंग का तरीक़ा है.

आमिर ने कहा, ''मुझे लगा कि मुझे लोगों से बोलना भी चाहिए कि मैं अब एक्टिंग नहीं करूंगा. लेकिन फिर लगा कि कहीं लोगों को ये लगेगा कोई मार्केटिंग स्कीम है. लाल सिंह आ रही है तो ये एलान कर रहा है रिटायरमेंट.''

बच्चों और किरण ने मुझे समझाया- आमिर 

आमिर ख़ान ने बताया कि जब उनके फ़ैसले के बारे में परिवार को पता चला तो शुरुआत में उन्हें किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उनके बच्चों और किरण राव ने उन्हें समझाया. उन्होंने कहा, ''बच्चों ने मुझे समझाया कि आप बहुत एक्सट्रीम इंसान हैं, आपको ज़िंदगी में संतुलन रखना चाहिए. किरण ने मुझे समझाया और कहा कि सिनेमा आपके अंदर बसा है.''


feature-top