कश्मीर पर महबूबा के बयान से भड़के संजय राउत, कहा- बीजेपी ने ही दी है ऐसे लोगों को ताक़त

feature-top

शिवसेना नेता संजय राउत ने कश्मीर में शांति के लिए पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात करने की सलाह देने वाली पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को आड़े हाथ लिया है.

उन्होंने बीजेपी को भी कटघरे में खड़ा किया है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने ही कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बना कर महबूबा मुफ्ती जैसे लोगों को ताकत दी थी. इसीलिए उनके जैसे लोग कश्मीर में शांति के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की सलाह दे पा रहे हैं.

राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी अपनी शुरुआत से ही पाकिस्तान समर्थक और चरमपंथियों से सहानुभूति रखने वाली रही है.

राउत ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने संसद पर हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु का समर्थन किया था. जबकि बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन कर जम्मू और कश्मीर में सरकार बनाई थी. अब वही महबूबा कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी कर रही हैं.

राउत ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी की चाहे जो राय हो लेकिन शिवसेना ने पहले भी पीडीपी की विचारधारा का विरोध किया था और आगे भी करेगी.


feature-top