आज पी-8आई विमानों से नौसेना की ताकत बढ़ेगी

feature-top

चार पी-8आई विमानों वाली अपनी दूसरी एयर स्क्वाड्रन को नौसेना आज मंगलवार को मोर्चे पर तैनात करेगी। इसके साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना की टोही क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा। पी-8आई विमान लंबी दूरी वाले समुद्री टोही विमान हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारतीय नौसेना की एयर स्क्वाड्रन 316 (आईएनएएस 316) को गोवा में डाबोलिम के पास एक नौसेना हवाई स्टेशन आईएनएस हंसा में नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार की मौजूदगी में कमीशन किया जाएगा। भारतीय नौसेना की एयर स्क्वाड्रन 316 बहु भूमिका वाले लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी-8 आई विमानों और पनडुब्बी रोधी जंगी जहाजों का संचालन करेगी।

चीन के हिंद महासागर क्षेत्र में बढ़ते दखल की चिंताओं के बीच इस नई स्क्वाड्रन को तैयार किया गया है। पी-8आई विमानों में दो जेट इंजन हैं और इसे हवा से जहाज पर वार करने वाले मिसाइल और टोरपीडोस से लैस किया जा सकता है। नौसेना ने आठ पी-8आई विमानों की पहली खेप 2013 में प्राप्त की थी। इन्हें तमिलनाडु के अराक्कोनम में आईएनएस रजाली पर तैनात किया गया है।


feature-top