इजरायली PM नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित

feature-top
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा पोस्टपोन हो गई है। जानकारी मोहम्मद हीब ने शेयर की है जो भारत में इजराइल दूतावास के प्रवक्ता हैं। बेनेट को 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत दौरे पर आना था। नफ्ताली एक दिन पहले कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया। वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर के निमंत्रण पर मैक्सिकन विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उन्होंने पॉजिटिव आने से एक दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी। इरजाइल के PMO ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे। नफ्ताली बेनेट कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। इसके बाद भी वे पॉजिटिव हो गए।
feature-top