अरहर व उड़द दाल एक साल और रहेगी आयात मुक्त श्रेणी में

feature-top

देश में दाल की उपलब्धता बरकरार रखने और उसकी कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए केंद्र सरकार ने अरहर और उड़द को एक साल के लिए और आयात मुक्त श्रेणी में रखने का फैसला किया है।

खाद्य एवं जनवितरण व उपभोक्ता मामलों के मंत्री की अधिसूचना के मुताबिक इसे 31 मार्च, 2023 तक इस सूची में रखने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से अरहर और उड़द दाल की आयात नीति संबंधी अटकलों पर विराम लग गया है।


feature-top