अबकी तिथि का क्षय नहीं, पूरे नौ दिन का होगा नवरात्र

feature-top

तिथि क्षय न होने से चैत्र नवरात्र इस बार पूरे नौ दिन का होगा। नवरात्र दो अप्रैल से शुरू होगा और 10 अप्रैल को अनुष्ठानों की पूर्णाहुति होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देवी मंदिरों को सजाने-संवारने के साथ ही नारियल, चुनरी की दुकानें सज गई हैं। शनिवार को प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ मां आदिशक्ति स्वरूप की नौ दिवसीय वासंतिक नवरात्र की आराधना शुरू हो जाएगी। इस दौरान मां कल्याणी देवी, मां ललिता देवी का नौ दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों में शृंगार किया जाएगा। 

रेवती नक्षत्र में शुरू हो रहे इस नवरात्र में सुकर्मा के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और धाता योग भी मिलेगा। ऐसे में नवरात्र और नव संवत का आरंभ सुख-समृद्धि और शांति का प्रदाता होगा। वासंतिक नवरात्र के अनुष्ठानों की तैयारियां घर-घर में की गई हैं। दो साल से लगातार कोरोना संक्रमण की वजह से जहां मंदिरों में भोग, आरती और चढ़ावा के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए थे, वहीं इस बार संक्रमण न होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है


feature-top