दुनिया का पहला सुई रहित टीका 67 फीसदी असरदार

feature-top

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनिया का पहला सुई रहित टीका 67 फीसदी असरदार है। बीते वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस टीका पर तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल देश के अलग अलग अस्पतालों में हुए थे जिसके परिणाम अब मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित हुए हैं। 

तीसरे चरण के परीक्षण में जायडस कैडिला फार्मा कंपनी का जायको-डी टीका 66.60 फीसदी असरदार है। यह परिणाम इसलिए भी अहम बताया जा रहा है क्योंकि दूसरी लहर के दौरान देश भर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का आक्रामक रूप था जो न सिर्फ मरीज के श्वसन तंत्र पर हमला करता है बल्कि टीके से विकसित होने वाली एंटीबॉडी का स्तर भी तेजी से कम करने लगता है।


feature-top