संबोधन में क्या बोले इमरान खान?

feature-top
इमरान ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि घबराना नहीं है, अल्लाह इस कौम को देख रहा है। रमजान को पाकिस्तान वजूद में आया था। स्पीकर ने आज जो अपनी पावर का इस्तेमाल कर जो फैसला किया है वह बिल्कुल सही है। हम डेमोक्रेट आवाम के पास जाएंगे। आवाम फैसला करेगा कि वो किसे चाहती है। इमरान ने कहा कि इस तरह के भ्रष्ट लोगों से मेरी अपील है कि बाहर से आई पैसे की बोरी से देश का भविष्य तय न करें। जिन लोगों ने ये पैसा लिया है, वे इसे अच्छे कामों में लगाएं।
feature-top