पिछले वर्ष की तुलना में शहरी और ग्रामीण निकायों पर इस साल होगी ज्यादा धनवर्षा

feature-top

प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत राज संस्थाओं पर पिछले वर्ष की तुलना में इस साल से ज्यादा होगी। पंचम राज्य वित्त आयोग ने शहरी व ग्रामीण निकायों की धनराशि में बढ़ोतरी की सिफारिश की है, जिसे राज्य सरकार ने लागू कर दिया है।

संस्थाओं के लिए राहत की बात यह है कि अब धनराशि को लेकर शासन स्तर पर कोई शर्त नहीं लगाई गई है। सिफारिश के अनुसार, निकायों को निर्धारित अंश के हिसाब से तय समय के अनुसार धनराशि आवंटित होगी। यदि किसी निकाय को वितरण सूत्र के हिसाब से पूर्व की तुलना में कम अंतरण प्राप्त होगा तो ऐसी स्थिति में उस निकाय को पूर्व में किए गए अंतरण के अनुरूप ही धनराशि दी जाएगी।


feature-top