पैरोल पर बाहर आए बदमाश ने की थी दो करोड़ की लूट

feature-top

बुध विहार में पैरोल पर जेल से बाहर आए बदमाश ने साथियों के साथ की थी कारोबारी के कर्मचारी से दो करोड़ की लूट। बदमाशों ने कारोबारी के कार से बाइक टकराने का बहाना कर डिग्गी से पैसे लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की पहचान की और वारदात में शामिल चार बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को वृंदावन से गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 1.80 करोड़ बरामद कर लिए हैं। 

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अशोक विहार निवासी दीपक, पावी सादतपुर लोनी निवासी शान मोहम्मद और संतनगर बुराड़ी निवासी नवनीत गौरी के रूप में हुई है। जबकि लोनी का रहने वाला चौथा आरोपी नाबालिग हो सकता है। पुलिस उसके उम्र की जांच कर रही है। 29 मार्च को ख्याला के जय श्री बांके बिहारी ट्रेडर्स के कर्मचारी नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने लूटपाट की शिकायत की। उसने बताया कि वह चालक धर्मेंद्र के साथ चांदनी चौक से कार में पैसे लेकर आ रहा था। बुध विहार इलाके में एक स्कूटी सवार ने उन्हें रोक लिया और स्कूटी में कार टच करने का बहाना कर झगड़ा करने लगा। इसी दौरान कुछ अन्य लोग आए और कार की डिग्गी से रुपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि डिग्गी में 1.97 करोड़ रुपये थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


feature-top